राजगंज, 31 जुलाई (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर चाय बागान में डांगालाइन इलाके में एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है। मृतक का नाम सोमनाथ बेनी (35) है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह युवक का शव उसके घर से बरामद किया गया।
प्राथमिक अनुमान है कि युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।