राजगंज, 11 सितंबर (नि.सं.)। राजगंज के नबग्राम में दो आदिवासी नाबालिगों को अपहरण कर उनके साथ बलात्कार करने के मामले में पांचवें आरोपी को राजगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एनजेपी थाना इलाके के सिपाईपाड़ा से उक्त युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद दोनों नाबालिगों के परिवार वालों ने उक्त गांव के पांच युवकों के नाम पर राजगंज थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुटी और तीन युवकों को गिरफ्तार किया। हालांकि, दो युवक फरार हो गये थे।
पुलिस ने गुरुवार को माटीगाड़ा थाना अंतर्गत कावाखाली बाजार से फरार हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। इसके बाद आज पुलिस ने एनजेपी थाने के सिपाईपाड़ा से अन्य एक युवक को गिरफ्तार किया।