एक बार फिर सीबीआई की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस बार सीबीआई ने राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के घर पर छापेमारी की है। वहीं, सीबीआई अधिकारियों ने मंत्री के कई घरों में छापेमारी की। आज सुबह सबसे पहले सीबीआई ने आसनसोल में मंत्री के दो घरों में तलाशी अभियान शुरू किया। बाद में सीबीआई की एक टीम भी उनके कार्यालय पर भी पहुंची।
बताया गया है कि सीबीआई की एक टीम न सिर्फ मलय घटक के आसनसोल के घर पर बल्कि कोलकाता स्थित लेक गार्डेन के घर पर भी गई है। सीबीआई कोलकाता, आसनसोल समेत करीब सात जगहों पर तलाशी चला रही है। बुधवार को सीबीआई ने सबसे पहले आसनसोल के आफ्टर रोड गार्डन और जेलिडांगा में मंत्री के दो घरों की तलाशी ली। बाद में जांच एजेंसी ने उनके पुश्तैनी घर पर भी छापामारी की।
बताया जा रहा है मंत्री मलय घटक के परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन भी जमा लिया गया है। इससे पहले ईडी ने राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था। आप को बता दे कि अनुब्रत मंडल को आज 14 दिन की जेल हिरासत के बाद फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।
वहीं, ईडी ने कोयला घोटाले में तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ की है। इधर, केंद्रीय जांच एजेंसी ने आसनसोल के तृणमूल नेता यानी राज्य के कानून मंत्री के घर पर तलाशी अभियान चलाया है।