सिलीगुड़ी, 3 अक्टूबर (नि.सं.)। कॉल सेंटर के नाम पर महिलाओं को लेकर व्यवसा किया जा रहा है। इस घटना में तृणमूल के नेता शामिल हैं।सिलीगुड़ी में आये भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष राजू बनर्जी ने यह टिप्पणी की है।
हालांकि, तृणमूल जिला अध्यक्ष रंजन सरकार ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।उन्होंने कहा कि राजू बनर्जी एक राजनेता होने के बावजूद वह जिस तरह के भाषा का इस्तेमाल कर रहे है वह वह बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि बिना सबूत के कोई भी टिप्पणी नहीं करनी चाहिये। हमें नहीं लगता कि यह राजनीति की भाषा है।वहीं, सिलीगुड़ी में कई जगहों पर अवैध कॉल सेंटर और फ्रेंडशिप क्लबों के बारे में पता चला है। जहां असामाजिक गतिविधि के आरोप उठ रहे है।
पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी भी की है। एक महिला ने सिलीगुड़ी पुलिस कमिशनर के पास एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।उस घटना के मद्देनजर राजू बनर्जी ने आज यह टिप्पणी की है। तृणमूल पर आरोप लगाने के अलावा उन्होंने कहा हम एक-एक करके जांच करेंगे और इस अवैध गतिविधि को भी रोकेंगे।