सिलीगुड़ी, 3 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट में तृणमूल कांग्रेस का श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के दो गुट एक दुसरे के सामने धरने पर बैठ गये है। जिसे लेकर एक बार फिर रेगुलेटेड मार्केट में माहौल गर्मा गया है।उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले रेगुलेटेड मार्केट के एक गद्दी में काम कर रहे 6 मजदूरों को आईएनटीटीयूसी के श्याम यादव गुट ने काम से निकाल दिया था। जिसके बाद आईएनटीटीयूसी के उमा शंकर गुट ने विरोध शुरू किया।
वहीं, इसके बाद मार्केट में तृणमूल कांग्रेस का श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के अंदर चल रही गुटबाजी भी खुलकर सामने आ गई। इधर, इस मुद्दे को केंद्र कर उमा शंकर गुट ने वार्ड पार्षद दिलीप बर्मन को लेकर मार्केट में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
उनका कहना है कि जब तक मार्केट के अंदर चल रही गुटबाजी को खत्म नहीं किया जाता। साथ ही निकाले गये 6 मजदूरों को फिर से काम पर नहीं रखा जाता। तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
दूसरी तरफ, इस विषय में पार्षद दिलीप बर्मन ने कहा कि मार्केट की यह समस्या आईएनटीटीयूसी के जिला नेतृत्व की वजह से उत्पन्न हुई है। उनका आरोप है कि जिला नेतृत्व ने मार्केट में उमा शंकर को लेकर नई कमेटी बनाई थी। लेकिन 1 महीने बाद बिना कुछ बताये श्याम यादव को लेकर दुसरी कमेटी बना ली गयी। जिसके बाद से यह समस्या उत्पन्न हुई है।
उन्होंने बताया कि मार्केट में 18 नई गद्दी बने है। जिसमें 108 मजदूरों की जरूरत है। लेकिन इसके लिए करोड़ों रुपये की आवश्यकता है। जिसके चलते मार्केट में समस्या चल रही है। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इधर, पार्षद पर माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए श्याम यादव गुट के समर्थकों ने भी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
