नक्सलबाड़ी,25 अगस्त (नि.सं.)। आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा के नागरिकवृंद ने प्रतिवाद रैली निकाली गई। दोषियों कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए हाथीघिसा मोड़ से एक रैली निकाली गई।
यह रैली अटल मोड़ होते हुए पुनः हाथीघिसा मोड़ पर आकर संपन्न हुई। प्रदर्शनकारियों ने आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष का पुतला लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस रैली में महिलाओं के साथ पुरुष भी शामिल हुए।