नक्सलबाड़ी, 25 जून (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे स्कूटी सवार की मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार आज टोल प्लाजा के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके चलते स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को बरामद कर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
