राजगंज,8 मार्च (नि.सं.)। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक के इलाज के लिए समाजसेवी देवाशीष सर्दार ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी स्थित बिजनेस कॉलोनी निवासी बुलू बैरागी को आर्थिक सहायता सौंपी।बताया गया है कि चार मार्च को बुलू बैरागी का छोटा बेटा बिलास बैरागी अपने दोस्त को शादी वाले घर से छोड़ने गया था। तभी साहूडांगी के पास गोरामोड़ इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गया।
इस घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट लगी। उसे बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। चार दिनों तक वहां रहने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, रूपए की कमी के कारण उनका इलाज वहां शुरू नहीं हो सका।इस संबंध में पिता बुलू बैरागी ने बताया कि बेटा पिछले रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। फिलहाल उसका इलाज सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मैं पेंटर का काम करता हूं और किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं।पैसे की कमी के कारण मेरे बेटे का इलाज शुरू नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने बेटे के ठीक होने पर मदद की गुहार लगाई है। इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही आज देवाशीष सर्दार ने परिवार से मुलाकात की और कुछ आर्थिक सहायता सौंपी। इस संबंध में समाजसेवी देवाशीष सर्दार ने कहा कि आमबाड़ी का एक लड़का सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। खबर सुनकर मैं परिवार से मुलाकात की और कुछ वित्तीय सहायता सौंपी। युवक को ठीक करने के लिए और रूपए की जरूरत है। उन्होंने युवक को ठीक करने के लिए लोगों को मदद के लिए आगे आने का भी अनुरोध किया। यदि कोई व्यक्ति परिवार की मदद करना चाहता है तो 76797-85326 पर संपर्क करें।