सिलीगुड़ी,15 नवंबर (नि.सं.)। छठ पूजा के उपलक्ष्य पर सालबाड़ी व्यवसायी समिति की ओर से रविवार को महिलाओं को नए वस्त्र वितरित किए गए। मिली जानकारी के अनुसार आज सालबाड़ी बाजार में एक कार्यक्रम के तहत लगभग 51 महिलाओं को नए वस्त्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर सालबाड़ी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष दिलीप शाह, सचिव मोनी लामा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
