लाटागुड़ी, 12 सितंबर (नि.सं.)। संरक्षित वनांचल के अंदर घुस कर पेड़ काटने के आरोप में वन विभाग ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपी युवक के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार शाम को उक्त युवक समेत 4 लोग लाटागुड़ी रेंज के बड़ोदिघी बिट के एसएस 1 कंपार्टमेंट में घुस कर जंगल में पेड़ों को काट रहे थे। तभी बड़ोदिघी बिट के बिट ऑफिसर जयंत राय के नेतृत्व में वनकर्मियों ने उक्त इलाके में अभियान चलाया।
हालांकि, वनकर्मियों के आने की भनक मिलते ही तीन लोग भागने में सफल रहे, लेकिन वनकर्मियों ने एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। आज युवक को मेटेली थाने में ले जाया गया है। उसे चालसा के मंगलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया गया। बताया गया है कि इस युवक को दो बार पहले भी पकड़ा गया है।