दार्जिलिंग, 9 जून (नि.सं.)। दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिस्टा ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित ग्रामीण सड़क विकास की 9 प्रमुख परियोजनाओं की घोषणा की। इस परियोजनाओं में कालिम्पोंग जिले के 33 सड़कें शामिल हैं।
दार्जिलिंग पहाड़ में 12 सड़कों के लिये इसी तरह की परियोजना को स्वीकृति मिल गयी है। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के संबंध में कहा गया कि अगले कुछ दिनों में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग पहाड़ क्षेत्र के विकास के लिए 213 किमी ग्रामीण सड़कों को मंजूरी दी है।