सिलीगुड़ी, 25 अगस्त (नि.सं.)। एक बार फिर भक्तिनगर थाना की पुलिस ने पांच नंबर बोरो अंतर्गत शिवमंगल स्कूल से तीन लोगों को सरकारी परियोजना का फॉर्म भरने के बदले रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विप्लव पाल (28), महेश्वर बर्मन (43) एवं मिंटू कुमार सिंघो (39) है। जिनमे मिंटू कुमार सिंघो कूचबिहार जबकि विप्लव पाल और महेश्वर बर्मन सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा का रहने वाला है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि पांच नंबर बोरो अंतर्गत सिलीगुड़ी शिवमंगल मेमोरियल हिंदी हाई स्कूल में दुआरे सरकार, लक्ष्मी भंडार, स्वास्थ्य साथी, विधवा भत्ता के लिए कैंप लगाया गए है, जहां आम लोग आराम से सरकारी योजना का फॉर्म भर रहे है। लेकिन कुछ लोग फॉर्म भरने के बदले लोगों से रुपये ले रहे है। इसी के बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, इससे जुड़े मामलों में पुलिस ने कइयों को गिरफ्तार चुकी है।