सिलीगुड़ी, 30 नवंबर (नि.सं.)।सावधान! इन दिनों सिलीगुड़ी शहर में स्कूटी गैंग काफी सक्रिय हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस गैंग ने शहर में अब तक तीन छिनतई की घटना को अंजाम देकर सनसनी मचा दी है। इस स्कूटी गैंग ने प्रधान नगर थाना अंतर्गत इलाके में शाम के समय एक महिला को अपना निशाना बनाते हुए उसकी हैंड बैग लेकर फरार हो गया।
इसके बाद स्कूटी गैंग ने माटीगाड़ा और सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र में भी ठीक इसी तरह सड़क पर अकेली चल रही महिला के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया। इधर, पुलिस के पास कोई ठोस सबूत न होने के कारण अब तक यह अपराधी खुलेआम घूम रहे है। बताया जा रहा है कि यह गैंग खासकर राह चलती अकेली महिलाओ को अपना टारगेट बना रही है और छीनतई की घटना को अंजाम दे रहे है।
इस विषय में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डीसीपी विश्वचंद ठाकुर ने कहा कि कई छीनतई करने वाले गैंग को पकड़ा जा चुका है। पुलिस वारदात की सीसीटीवी की मदद से जांच कर रही है। यह गैंग कहां का है? यह बदमाशों के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा। डीसीपी ने दावा किया है कि जल्द ही पुलिस इन गैंग को पकड़ लेगी।