सिलीगुड़ी,20 जनवरी (नि.सं.)। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए राज्य सरकार ने 2 जनवरी से एक बार फिर शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा किया था। एआईडीएसओ दार्जिलिंग जिला कमिटी ने कोरोना नियमों के अनुपालन में शिक्षण संस्थानों को जल्द से जल्द खोलने की मांग में आवाज उठाई है।
एआईडीएसओ दार्जिलिंग जिला कमिटी ने आज सिलीगुड़ी के कोर्ट मोड़ स्थित गांधी मूर्ति के पास धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि कोरोना की स्थिति में कक्षा में शिक्षण के लिए उपयुक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाए, विद्यार्थियों को कोरोना का टीकाकरण के बाद शिक्षण संस्थानों को फिर से खोला जाए सहित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को तत्काल रद्द किया जाये।
इस संबंध में एआईडीएसओ दार्जिलिंग जिला कमिटी के सचिव कल्लोल बागची ने कहा कि आने वाले दिनों में शिक्षा को बचाने के लिए एक बृहद छात्र आंदोलन शुरू किया जायेगा, इसकी प्रारंभिक पहल आज की गई।