राजगंज, 27 जनवरी (नि.सं.)। शुद्ध पयेजल की व्यवस्था न होने के कारण लोग कुएं के पानी पीने को मजबूर है। घटना राजगंज ब्लाॅक के आमबाड़ी इलाके के मोहंतपाड़ा की है।
इलाकावासी देवकुमार महंत व संधा रानी सरकार ने कहा कि सरकारी सुविधाओं से गांव के लोग वंचित है। यहां तक कि इलाके मेें सड़क की दशा बेहाल पड़ी है और नदी पार करने के लिये सेतू की भी व्यवस्था नहीं है।
इन सभी समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या है पेयजल की। ग्राम पंचायत की ओर से 1990 साल में दो कुएं निर्माण किये गये थे, उनमें से एक नष्ट हो गया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेताओं ने चुनाव के दौरान खुब वादे तो किये लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद वे लोग अपना वादा भूल गये है।