सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। कोरोना के इलाज में स्वास्थ्यसाथी कार्ड कितना कारगर है। इसकी जानकारी लेने के लिये सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष आज नर्सिंग होम में पहुंचे हैं। आज शंकर घोष, नांटू पाल, कन्हैया पाठक समेत अन्य भाजपा नेता प्रधाननगर स्थित के एक नर्सिंग होम में जानकारी लेने पहुंचे।
हालांकि, नियम के मुताबिक नर्सिंग होम में बिल के कोई भी चार्ट नहीं लगाया गया है। स्वास्थ्यसाथी कार्ड के बारे में पूछताछ करने पर अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि अभी तक कोई कोरोना मरीज स्वास्थ्यसाथी कार्ड लेकर नहीं आया है।
इस संबंध में शंकर घोष ने कहा कि शहर में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सत्ताधारी पार्टी के सहयोग से ये लापरवाही चल रही है। उन्होंने कहा कि शहर में नर्सिंग होम को लेकर काफी शिकायतें हैं, लेकिन प्रशासक मंडली के चेयरमैन नगर इलाके के बाहर नर्सिंग होम का जायजा ले रहे है। यह सब सिर्फ लोगों के दिखावे के लिये किया जा रहा है।