सिलीगड़ी, 21 मार्च (नि.सं.)। राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 4 करोड़ की कोकीन और 10 लाख के याबा टैबलेट के साथ दो को लोगों को गिरफ्तार किया है। शिव कुमार और एम नटराजन को प्रधाननगर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। उनके बैग की तलाशी के दौरान एसटीएफ अधिकारियों ने 4 किलो कोकीन और 20 हजार याबा टैबलेट बरामद की।
बताया गया है कि शिवकुमार बिहार का निवासी है और नटराजन तमिलनाडु का निवासी है। ये दोेनों मणिपुर में रहते थे। वहां से वे लोग भारी मात्रा में मादक पदार्थों को बेचने के लिए सिलीगुड़ी लाये थे। एसटीएफ अधिकारी दो दिनों से उनकी निगरानी कर रही थी।
आखिरकार उन्हें शनिवार रात को एक होटल से मादक पदार्थों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बाद में दोनों आरोपियों को प्रधाननगर पुलिस सौंप दिया गया।आज एसटीएफ नाॅथ बंगाल के डीएसपी सुदीप भट्टाचार्य ने कहा कि इनके साथ और कौन-कौन शामिल है उनकी तलाश की जा रही है। उक्त आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। म्यांमार से मणिपुर होते हुए यह मादक पदार्थोंं को लाया गया है।