सिलीगुड़ी,7 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में आतिशबाजी हब बनने जा रहा है। यह हब शहर के बाहर महकमा इलाके में जमीन तलाश कर बनाया जाएगा। नियमों का पालन करने और लाइसेंस होने पर वहां सिलीगुड़ी के पटाखा व्यवसायी पटाखे बेच सकते हैं।
इसके अलावा सिलीगुड़ी में पटाखे की कई नई फैक्ट्रियां खुल रही हैं। आज सिलीगुड़ी मैनाक टूरिस्ट लॉज में जिलाशासक एस पन्नमबलम के साथ पटाखा व्यवसायियों ने इस मामले में एक बैठक की। जहां आतिशबाजी हब के लिए जमीन और फैक्ट्रियों के लिए जमीन की जानकारी व्यवसायियों ने दी है।
इसके अलावा कुछ पटाखा विक्रेताओं के अस्थायी लाइसेंस के संबंध में भी जिलाशासक से बातचीत की गई। आतिशबाजी हब बनने के बाद शहर की सभी पटाखा दुकानें वहां स्थानांतरित कर दी जाएंगी। इस सबंध में जिलाशासक ने कहा कि आतिशबाजी के मामले में अपनाये जाने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी राज्य सरकार द्वारा जल्द ही दी जायेगी। यह देखा जाएगा कि हब के लिए कॉम्प्लेक्स कहां बनाया जा सकता है।
वहीं, सारा बांग्ला अताशबाजी उन्नयन समिति (ऑल बंगाल फायरवर्क्स डेवलपमेंट एसोसिएशन) के चेयरमैन बाबला राय ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में पटाखों की फैक्ट्रियां बनाई जा रही हैं। आतिशबाजी हब के लिए भी जमीन मांगी गई है। व्यवसायी वहां पटाखे बेच सकते हैं।