सिलीगुड़ी,7मार्च (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना की पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक नंबर वार्ड में पिछले लंबे समय से अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा किया जा रहा था।
जिसकी खबर मिलने के बाद पुलिस ने बीती रात वहां अभियान चलाया और भारी मात्रा शराब बरामद किया। हालांकि, इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।