सिलीगुड़ी, 28 सितंबर (नि.सं.)। चोरी का सामान खरीदने के आरोप में भक्तिनगर पुलिस ने सिलीगुड़ी के एक स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम ओम प्रकाश प्रसाद है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 18 अगस्त को सिलीगुड़ी के शास्त्रीनगर इलाके के एक घर में चोरी की घटना घटी थी। बदमाशों ने सोने के आभूषण समेत कई सामानों पर अपना हाथ साफ किया था। इसके बाद इस संबंध में घर के मालिक ने भक्तिनगर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी।
शिकायत के आधार पर भक्तिनगर पुलिस घटना की जांच में जुटी और चोरी की घटना में शामिल होने के आरोप में उत्तर 24 परगना के नैहाटी से संदीप नाथ नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। संदीप नाथ से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल सिलीगुड़ी के निवासी मोहम्मद शाहिद और एकबाल नजरुल नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया।
वहीं, आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि उन्होंने चोरी के सोने के गहनों को सिलीगुड़ी के एक सोने की दुकान में बेचा है। इसके बाद पुलिस ने सिलीगुड़ी के अशरफनगर में एक स्वर्ण व्यवसायी ओम प्रकाश प्रसाद की दुकान पर अभियान चलाया और 75 ग्राम चोरी के सोने के गहने बरामद किए।
साथ ही पुलिस ने ओम प्रकाश प्रसाद को चोरी का सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार भी किया। गिरफ्तार चारों आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत पेश किया गया है।