सिलीगुड़ी मेें डेटिंग ऐप के माध्यम से ठगी करने के आरोप में दंपति गिरफ्तार 

सिलीगुड़ी, 23 मई (नि.सं.)। वर्तमान समय में कॉल सेंटर एवं डेटिंग ऐप के माध्यम से धोखेबाजी और ठगी करने की खबरें अक्सर प्रकाशित होती रहती है। ऐसा ही एक सनसनीखेज खुलासा बीते रात जलपाईगुड़ी साइबर की टीम ने प्रधान नगर थाने के साथ मिलकर की है।


इस मामले में सालबाड़ी स्थित एक भवन से एक दंपति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दंपति का नाम तारकनाथ साहा और पत्नी का नाम संगीता साहा है।दंपति को जलपाईगुड़ी साइबर की टीम ने जलपाईगुड़ी साइबर थाने में ले गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार तारकनाथ साहा और उनकी पत्नी संगीता साहा दोनों मिलकर एक डेटिंग ऐप चलाते थे। इस डेटिंग ऐप के माध्यम से दंपति युवावर्ग से मेंबरशिप दिलाने के नाम पर एक मोटी रकम लेते थे।

इसके बाद डेटिंग करवाने के नाम पर युवक और युवतियों की वीडियो कॉलिंग में बात करा कर ब्लैकमेल करते थे। इसका शिकार हुए एक युवक ने जलपाईगुड़ी साइबर में एक लिखित शिकायत दर्ज कराया था। जिसके बाद साइबर की टीम इस मामले की छानबीन शुरू की। साइबर टीम की जांच से पता चलता है कि तारकनाथ साहा और उनकी पत्नी संगीता साहा मुख्य आरोपी है।


इसके बाद एनजेपी थाना अंतर्गत संघति मोड़ स्थित आरोपी के घर में छापेमारी की गई। लेकिन दंपति नहीं मिले। बाद में प्रधान नगर थाना के सहयोगिता से बीते रात सालबाड़ी के उक्त भवन से दंपति को गिरफ्तार किया गया। दंपति की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई अहम खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *