सिलीगुड़ी, 23 मार्च (नि.सं.)। एसओजी और पानीटंकी चौकी की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर लाखों की ब्राउन शुगर बरामद की है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। आरोपियों के नाम गुलाम अली और नायर अली है। गुलाम अली मालदा के कालियाचक स्थित कालिकापुर का निवासी है और नायर अली शालुगाड़ा का निवासी है।
गुप्त सूत्रों के आधार पर एसओजी की टीम और पानीटंकी चौकी की पुलिस ने महकालपल्ली सूर्य सेन पार्क संलग्न महानंदा ब्रिज के नीचे दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में तलाशी ली। इस दौरान दोनों के पास से कुल 583 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार गुलाम अली बुधवार शाम को महानंदा ब्रिज के नीचे नायर अली को ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने के लिए आया था। लेकिन उससे पहले ही एसओजी की टीम और पानीटंकी चौकी की पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया।
बरामद ब्राउन शुगर की कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है। पानीटंकी चौकी की पुलिस ने गुलाम अली और नायर अली को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज अदालत मेंं पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।