सिलीगुड़ी, 14 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में महकमाशासक के कार्यालय में कन्याश्री दिवस मनाया गया। कोरोना में सादगी तरीके से कन्याश्री दिवस मनाया गया। इसके अलावा कैसे छात्रों को इस कन्याश्री परियोजना का लाभ मिलेगा, इसे लेकर आम लोगों को जानकारी देने के लिये आज महकमाशासक श्रीनिवास वेंकट राव पाटिल ने हरी झंडी दिखाकर एक टैबलो का उद्घाटन किया।
यह टैबलो विभिन्न जगहों पर घूमकर आम लोगों के पास कन्याश्री परियोजना के विभिन्न पहलुओं का उजागर करेगा। वहीं, सिलीगुड़ी शिक्षा जिला के रूप में कन्याश्री परियोजना के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में खोपलाशी हिंदी हाई स्कूल, बेलगाछी हिंदी जूनियर स्कूल, फांसीदेवा हाई स्कूल को पुरस्कृत किया गया है।
साथ ही मुंशी प्रेमचंद कॉलेज, आचार्य प्रफुल्लचंद्र गवर्नमेंट कॉलेज और कालीपद घोष तराई महाविद्यालय को बेस्ट महाविद्यालय के रूप में पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा उज्ज्वल कन्याश्री के रूप मे राज्य स्तर पर निर्वाचित नेताजी उच्च बालिका की छात्रा श्रेयशी चटर्जी को राज्य सरकार की ओर से संबर्द्धना दी गई और 5 हजार रुपये का चेक भी सौंपा गया।