सिलीगुड़ी, 23 मई (नि.सं.)। कोरोना से निपटने के लिये काॅलेजपाड़ा क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद और पूजा कमिटी ने इलाकों को सैनिटाइज करने के लिये आगे आये है। आज सुबह 17 नंबर वार्ड के घरों और सड़कों को सेनेटाइज किया गया। टैंकर में लगी स्प्रे मशीन से पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया। साथ ही वार्ड में कोरोना के प्रति जागरूकता भी फैलाई गयी।