सिलीगुड़ी, 4 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ की एक महिला और उसके बच्चे में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन लोगों को माटीगाड़ा कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पड़ोसियों का आरोप है कि पीड़ित के परिवार होम क्वारेंटाइन में न रह कर इलाकेे में घूम रहे है।
इसके बाद आज दोहपर को एनजेपी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के एक डाॅक्टर पीड़ित के घर पहुंचे। उक्त परिवार के सभी सदस्यों को थर्मल स्कीनिंग करने के बाद स्वाब टेस्ट करने को कहा। आरोप है कि तभी उक्त परिवार के एक सदस्य ने डाॅक्टर व पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया। आज इलाकावासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त परिवार के दो सदस्या कोरोना संक्रमित हुए है।
पीड़ितों के संपर्क में आये अन्य सदस्य विभिन्न इलाकों में घूम रहे है। उन्हें कहा गया है कि अगर किसी चीज की जरूरत पड़ती है तो उन चीजों को उनके घर तक पहुंचा दिया जायेगा। लेकिन इसके बावजूद वे लोग इस नियम को नहीं मान रहे है। इतना ही नहीं लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे है।