सिलीगुड़ी, 8 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी सेवक रोड हिट एंड रन मामले की जांच डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने शुरू की है। भक्तिनगर पुलिस की जांच में देरी और मृतक के परिजनों की नाराजगी को देखते हुए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने जांच को डीडी को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि गत एक फरवरी की देर रात को सेवक रोड पर एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दो गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। दुर्घटना के बाद कार में सवार तीन लोग मौके से भाग गया था। दुर्घटना की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन प्राथमिक चिकित्सा के दौरान घायल मुकेश मित्तल को मौत हो गई। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने कार चालक दीपू गिरी को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि कार में सवार लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
इसलिए मृतक के परिजनों ने घटना में लिप्त लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहें है। इधर, पीड़ित परिवारों ने भक्तिनगर पुलिस पर राजनीति दबाब का आरोप लगाया है। जिसे देखते हुए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने जांच को डीडी को सौंप दिया।