सिलीगुड़ी,15 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम को Severe Acute Respiratory Infections (SARI) चिकित्सा केंद्र के रूप में घोषित किया गया है। वहीं, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ने इस नर्सिंग होम को अपने अधीन ले लिया है। लेकिन ‘SARI’ चिकित्सा केंद्र क्या है ? चिकित्सा के भाषा में गंभीर श्वास संक्रमण से पीड़ित मरीजों को उक्त केंद्र में रखा जायेगा। मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा नियुक्त कॉर्डिनेटर डॉक्टर गोपाल कृष्ण ढाली नेे उक्त नर्सिंग होम के प्रबंधन के साथ एक बैठक की थी।
इस दौरान बैठक में सिलिगुड़ी के एसडीओ सुमंत सहाय, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक कौशिक समाजदार, डीन संदीप सेनगुप्त, मेडिसिन विभाग के प्रधान दिपांजन बनर्जी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।