सिलीगुड़ी, 6 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के लोग डाॅक्टरों के प्राइवेट चेंबरों को खोलने की अनुरोध कर रहे हे। लाॅकडाउन के बाद से डाॅक्टरों के प्राइवेट चेंबर बंद हो गये है। इस लिये लोगों का एक मात्र भरोसा सरकारी अस्पतालों पर है। लेकिन सरकारी अस्पतालों में विभिन्न प्रकार के रोगी अपना इलाज करने के लिये आते है।
हल्का बुखार या सिरदर्द होने पर डाॅक्टर के पास जाने पर वहां से उन लोगों को उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज-अस्पताल में भेज दिया जा रहा है। इस लिये काफी लोग अस्पताल के डाॅक्टरों के पास नहीं जा रहे है। साथ ही लाॅकडाउन में शहर के विभिन्न जहगों से लोगों का अस्पताल में आना संभव भी नहीं हो पा रहा है। इस लिये आम लोग चाहते है कि डाॅक्टर अपने प्राइवेभ चेंबरों को फिर से खेल दे।
दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कि जिन डाॅक्टरों के प्राइवेभ चेंबर है वे लोग फिर से अपना चेंबर खेल कर मरीजों को देखना शुरू करेें। सरकारी निर्देशानुसार वे लोग एक निश्चित समय में अपना चेंबर खोल कर कुछ मरीजों को इलाज करें। कोरोना वायरस का आंतक सभी लोगों में है। इस लिये कई लोग शरीर की छोटी बीमारी के लिये अस्पताल या मेडिकल में जाने से हिचकिचा रहे है।