सिलीगुड़ी, 22 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के नौकाघाट इलाके में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान 48 वर्षीय दुलाल सरकार के रूप में हुई। वह सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा का निवासी थे। बताया गया है कि आज दुलाल सरकार अपनी बाइक से जा रहे थे।
तभी नौकाघाट इलाके में एक ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद उन्हें उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, मेडिकल चौकी की पुलिस ने घातक ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया है।