सिलीगुड़ी, 31 मई (नि.सं.)। सोमवार से सिलीगुड़ी की सड़कों पर सिटी ऑटो चालू होने जा रहे है। इसकी जानकारी एनजेपी राष्ट्रीयबादी सिटी ऑटो एसोसिएशन ने दी है। इससे ऑटो चालक व मालिक काफी खुश है।
हालांकि, ऑटो मालिकों का कहना है कि सीट के कैपासिटी के मुताबिक यात्रियों को ऑटो में चढ़ाने की अनुमति दी जायेगी। और अगर इस संबंध में प्रशासन की ओर से सिटी ऑटो के खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है, तो वे लोग ऑटो को सड़कों पर नहीं चलायेंगे।
दूसरी ओर, ऑटो चालकों ने कहा कि सिलीगुड़ी शहर में विभिन्न मार्गों पर कम से कम 1,300 ऑटो यातायात करते हैं। लॉकडाउन के कारण बहुत से लोग इस पेशे को छोड़ कर और अन्य व्यवसा करने लगे है। कई लोग अभी भी इस पेशे में वापस आना चाहते हैं। पुनः सोमवार से सिटी ऑटो चालू होने कारण वे लोग काफी खुश हैं।