सिलीगुड़ी को जाम मुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने लिया टार्गेट, अब जल्द मिलेगी शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात

सिलीगुड़ी, 30 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के लोगों को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है। दरअसल, शहर को जाम मुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने पहल की है। दावा किया जा रहा है कि सिलीगुड़ी जंक्शन, दार्जिलिंग मोड़ के पास अब जाम की समस्या नहीं होगी। वहीं, शहरवासियों को अब लंबे समय तक ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इस बार शहर में नया बस स्टैंड तैयार हो रहा है।


हालांकि इसकी घोषणा काफी पहले ही कर दी गई थी। लेकिन राज्य सरकार ने आखिरकार काम तेजी से पूरा करने का लक्ष्य ले लिया है। सिलीगुड़ी के तीनबत्ती मोड़ के पास नया बस स्टैंड तैयार हो रहा है। बताया गया है कि एनबीएसटीसी की जमीन नगर निगम को दे दी गयी है। जहां करोड़ों रुपये की लागत से बस स्टैंड बनाया जा रहा है। इधर, इस बस स्टैंड के निर्माण से तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड पर दबाव कम हो जाएगा।

गौरतलब है कि सिलीगुड़ी जंक्शन से बिहार, झारखंड, कोलकाता, असम के लिए लंबी दूरी की बसें चलती हैं। जिसके चलते दिनभर भीषण जाम की स्थिति देखी जाती है। लेकिन, कुछ दिनों बाद अब यह बस परिवहन नगर से रवाना होगी। आज सिलीगुड़ी नगर निगम में राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती और मेयर गौतम देव ने इन सभी मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर एनबीएसटीसी के चेयरमैन पार्थप्रतिम राय और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि सिलीगुड़ी शहर को जाम मुक्त करने के लिए कुछ योजना बनायी गयी है। बुधवार को बस स्टैंड निर्माण कार्य का जायजा लेने एनबीएसटीसी के चेयरमैन एवं अधिकारी तीनबत्ती मोड़ जाएंगे। इस मौके पर मेयर गौतम देव भी मौजूद रहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि माटीगाड़ा के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टैंड बनाने की योजना है। इसके अलावा, पीसी मित्तल बस स्टैंड को भी सजाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *