सिलीगुड़ी, 2 मार्च (नि.सं.)।एनजेपी पुलिस ने एनजेपी संलग्न इलाके में अभियान चलाकर अवैध शराब बरामद की है। इस घटना के संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राजू तामांग है।
बताया गया है कि एनजेपी पुलिस ने सोमवार को एनजेपी संलग्न इलाके में अभियान चलाकर अवैध देशी और विदेशी शराब बरामद की।पुलिस सूत्रों के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन संलग्न इलाके में लंबे समय से अवैध शराब की बचने का धंधा चल रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले यह अभियान लगातार चलाया जायेगा। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।