सिलीगुड़ी, 2 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के देवीडांगा में एक एटीएम लूटने की कोशिश के मामले में प्रधाननगर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। 31 जुलाई की रात को बदमाशों के एक दल ने देवीडांगा स्थित एक निजी बैंक का एटीएम लूटने का प्रयास किया था।
इसके बाद घटना की जांच में जुटी प्रधाननगर पुलिस ने रविवार रात को दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम राहुल सिंह और नरेंद्रर शाह है। प्रधाननगर पुलिस इस घटना मेें शामिल कई और लोगों की तलाश कर रही है।
आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार नरेंद्रर शाह वाहन चालक है। आरोपियों ने एटीएम मशीन को वाहन में ले जाने की पूरी व्यवस्था की थी। एटीएम मशीन भी तोड़ दी गई, लेकिन वे लोग एटीएम मशीन बाहर नहीं निकल पाये और वाहन लेकर फरार हो गए।