सिलीगुड़ी, 26 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक बार फिर राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम लूटने का प्रयास किया गया है।बदमाशों ने आशिघर चौकी अंतर्गत घोगोमाली इलाके में स्तिथ उक्त राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम लूटने का प्रयास किया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने गुरुवार रात को घोगोमाली में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम तोड़ कर रूपये लूटने की कोशिश की। हालांकि, बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाये।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची।सूत्रों के अनुसार घटना की जांच में जुटी पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।