सिलीगुड़ी 25 फरवरी (नि.सं.) 28 फरवरी को ब्रिगेड समावेश आयोजित होने जा रहा है। इस समावेश को सफल बनाने के लिए आज दार्जिलिंग जिला वामफ्रंट की ओर से एक महारैली निकाली गयी। हालांकि, इस बार प्रचार का तरीका थोड़ा अलग है।
सिलीगुड़ी में वामपंथियों की महारैली में नया नारा ‘टुंपा ब्रिगेड चोलो’ है। ब्रिगेड समावेश के प्रचार करने के लिये लोकप्रिय गीत टूंपा सोना के पैरोडी संस्करण का उपयोग किया गया है। इस पैरोडी संस्करण में तृणमूल और भाजपा के प्रति कटाक्ष करने के अलावा 28 फरवरी को लोगों को ब्रिगेड समावेश में शामिल होने का आह्वान भी किया गया है। वाम-कांग्रेस के इस गीत में ‘टूंपा तोके निये बिग्रेड जाबो’ इस बात को बार-बार दोहराया गया है।
आज पामपंथी की ओर से एयरव्यू मोड़ से एक महारैली निकाली गयी। यह महारैली शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा कर बाघाजतिन पार्क में आकर संपन्न हुईं।इस दौरान रैली में वामपंथियों का नया नारा ‘टूंपा बिग्रेड चोलो’ सुना गया।दूसरी ओर, वामपंथी नेता अशोक भट्टाचार्य ने इस गाने का समर्थन करते हुए इसे ‘पैरोडी’ कहा।