सिलीगुड़ी,7 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में विभिन्न काली पूजा कमिटियों को लेकर पुलिस प्रशासन ने एक बैठक की है। यह बैठक आज सिलीगुड़ी के उत्तरबंग मारवाड़ी पैलेस में आयोजित की गई। बताया गया है कि आज की बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा कई निर्देश दिए गए हैं।
दुर्गा पूजा की तरह इस बार काली पूजा में भी विभिन्न प्रतिबंध लगाये गये है। इसके अलावा सरकारी निर्देशों के अनुसार सुरक्षा नियमों को मान कर पूजा करने के लिये कहा गया है। इस बैठक में पूजा कमिटियों से पूजा पंडाल को खुला बनाने, पूजा पंडाल में मास्क व सनिटाइजर रखने को कहा गया है। काली पूजा में मेला नहीं लगाया जायेगा।कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। पूजा पंडाल में भीड़ नहीं कर सकते है।
इस साल सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत 417 पूजा करने की अनुमति दी जायेगी। इसके अलावा पूजा कमिटियों को भी चेतावनी दी गयी है कि उनके पूजा पंडालों के आसपास कोई पटाखे न जलाये।
इस बैठक में पुलिस कमिशनर त्रिपुरारी अथर्व, संयुक्त कमिशनर सब्यसाची रमन मिश्रा, डीसीपी हेडक्वार्टर जय टुडू, एसीपी स्वपन सरकार,एसीपी चिन्मय मित्तल, महकमाशासक सुमंत सहाय और एसएसबी, बीएसएफ, अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।डीसीपी हेडक्वार्टर जय टुडू ने कहा कि कल से पूजा के लिए अनुमति देना शुरू होगा। पटाखों की दुकान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।