सिलीगुड़ी, 8 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने बागराकोर्ट बस स्टैंड के पास से प्रतिबंध कफ सिरफ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मनीष झा है। वह प्रधान नगर थाना अंतर्गत ज्योति नगर का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मनीष झा के पास से 102 बोतल कफ सिरफ बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मनीष झा बागराकोर्ट इलाके में प्रतिबंध कफ सिरफ बेचने के लिए पहुंचा था,लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।