सिलीगुड़ी, 29 मार्च (नि.सं.)। बीमार पत्नी को इलाज कराने आये कूचबिहार के निवासी पूणेश्वर बर्मन समस्या में पड़ गये है। अंत में उक्त दंपति ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।
ज्ञात हो कि पूणेश्वर बर्मन की पत्नी जटिल बीमारी से पीड़ित है।कुछ दिन पहले पूणेश्वर बर्मन पत्नी की इलाज करवाने के लिये उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज अस्पताल में आये थे। लेकिन लाॅकडाउन के कारण वे लोग सिलीगुड़ी में फंस गये है। अभी दोनों पति-पत्नी अंबिकानगर में एक किराये के मकान में रह रहे है। कूचबिहार में उनके बच्चे अकेेले पड़ गये है। वहीं, पूणेश्वर बर्मन घर न जा पाने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे है।
उन्होेंने कहा कि कुछ दिनों से वे लोग किराने पर रह रहे है और घर जाना चाहते है, लेकिन लाॅकडाउन के वजह से घर नहीं जा पा रहे है। जिसके चलते वे लोग खाद्य संकट के साथ आर्थिक संकट से भी जूझ रहे है। आगे उन्होेंने कहा कि प्रशासन अगर उन लोगों को घर वापस भेजने के साथ-साथ खाने की व्यवस्था कर देते है तो वे लोग उपकृत होेंगे।