सिलीगुड़ी, 26 जून(नि.सं.)। लापता टोटो चालक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम गौरांग देवनाथ (55) है। वह सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा के निवासी थे। मृतक के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 24 तारीख की सुबह गौरांग देवनाथ टोटो लेकर घर से निकले थे।
इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में परिवार वालों ने शनिवार को भक्तिनगर थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद आज सुबह स्थानीय लोगों ने अशीघर चौकी अंतर्गत भोलानाथपाड़ा में गौरांग देवनाथ का शव टोटो के साथ पानी में उल्टा पड़ा हुआ था।
बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। वहीं, गौरांग देवनाथ की दो बेटियों और परिवार ने दावा किया कि उनके पिता की हत्या की गई है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।