सिलीगुड़ी, 16 नवंबर (नि.सं.)। एनजेपी थाने की सादी पोशाक की पुलिस ने मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम एमडी अशरफ, एमडी सद्दाम और एमडी काइफ है।
बताया गया है कि पिछले कुछ समय से सिलीगुड़ी के विभिन्न जगहों से मोबाइल टावरों की बैटरी चोरी हो रही थी।लाखों रुपये की बैटरी चोरी हो चुकी है। इस संबंध में निजी कंपनियों ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के विभिन्न थानों के साथ-साथ एनजेपी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवायी थी।
शिकातय के आधार पर एनजेपी थाने की सादी पोशाक की पुलिस ने रविवार को एनजेपी स्टेशन संलग्ल इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि इस कारोबार में एक बड़ा गिरोह शामिल है। आज आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।