सिलीगुड़ी में पूजा से पहले नया बस स्टैंड, यात्रियों के लिए होंगी कई सुविधाएं 

सिलीगुड़ी, 31 मई (नि.सं.)। पूजा से पहले सिलीगुड़ी में नया बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा। तीनबत्ती मोड़ के पास बन रहे नए बस स्टैंड में कई सुविधाएं होंगी।


बुधवार को सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और एनबीएसटीसी के चेयरमैन पार्थप्रतिम राय ने तीनबत्ती मोड़ के पास बन रहे इस नए बस स्टैंड का काम को देखने के लिए पहुंचे।

बताया जा रहा है कि पूजा से पहले बस स्टैंड के पहले चरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। नया बस स्टैंड 2.4 एकड़ जमीन पर बन रहा है। जहां से 23 बसें चलेंगी। सिलीगुड़ी के कोर्ट मोड़ स्थित स्थानीय बस स्टैंड को वहां स्थानांतरित किया जाएगा। नए बस स्टैंड से स्थानीय निजी बसें चलेंगी। साथ ही कुछ रूट में  एनबीएसटीसी की बसें भी चलेंगी।


आज सुबह मेयर और एनबीएसटीसी के चेयरमैन ने अधिकारियों से वहां के कामकाज की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड में यात्रियों के ठहरने सहित कई सुविधाएं होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişbaywin girişmatadorbet giriş