सिलीगुड़ी, 18 फरवरी (नि.सं.)। मेडिकल मोड़ संलग्न दुर्गामंदिर चिड़ियामोड़ इलाके में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का नाम रोमि राय है। वह चिड़ियामोड़ इलाके का निवासी था। सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे रोमि राय बाइक से जा रहा था। तभी सड़क के बीच स्थित बैरिकेड से टकरा कर उसकी बाइक पलट गयी, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
इसके बाद स्थानीय लोगोें ने उसे उत्तर बंग मेडिकल काॅलेज-अस्पताल में लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही माटीगाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुुंची और घटना की जांच में जुट गयी है।