सिलीगुड़ी, 04 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) की टीम ने 518 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अरविंद बिस्वास ह। वह असम के रहने वाले है।
मिली जानकारी के अनुसार एसओजी और डीडी ने मंगलवार रात को फूलबाड़ी के बनियापाड़ा कैनाल मोड़ इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। जिसके बाद वहां से एक आरोपी को 518 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।
बरामद हेरोइन की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है। एनजेपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है। बताया जा रहा है की आरोपी लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त था।