सिलीगुड़ी, 21 मई (नि.सं.)। मौसम चाहे कोई भी हो चाय हर किसी को काफी ज्यादा पसंद होता है। जहां भी बात चाय की आती है वहां दुनिया भर की सारी खूबियां हमें एक कप प्याले में दिखने लगती हैं। चाय के शौकीनों की तो बात ही कुछ और है, हर मौके के लिए उनके पास चाय पीने का बहाना जरूर होता है। चाय का नाम सुनते ही कई लोगों को इसकी तलब लग जाती है, ऐसे चाय प्रेमियों के लिए आज का दिन खास है, क्योकि आज अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस है। आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जा रहा है। वहीं,सिलीगुड़ी में भी राहगीरों को चाय पिलाकर अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मचाया गया।
आपको बता दें कि अपने शानदार स्वाद के लिए मशहूर दार्जिलिंग चाय दुनियाभर में प्रसिद्ध है और दार्जिलिंग जिले में विभिन्न जगहों पर चाय के बड़े-बड़े बागान हैं। चाय के कारोबार से कई लोग जुड़े हुए हैं। इसलिए आज सिलीगुड़ी में चाय दिवस कुछ अलग अंदाज में मनाया गया।
आज चाय दिवस के मौके पर राहगीरों को चाय पिलाकर अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया गया। चाय दिवस के उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी टी ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर राहगीरों को चाय पिलाने की व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में संगठन की ओर से संजय टिब्रुअल ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस है। चाय का मतलब दार्जिलिंग है। वर्तमान में चाय बंगाली संस्कृति से जुड़ी हुई है। इसलिए चाय दिवस के दिन लोगों को चाय पिलाकर मनाया गया।