सिलीगुड़ी,10 मई (नि.सं.)। सिनकोना बागान के कर्मचारियों को लगभग 10 वर्षों से ग्रुप डी में पदोन्नति से वंचित रखा गया है। सिनकोना के अधिकारियों को इस बारे में एक से अधिक बार सूचित करने पर भी श्रमिकों को कोई लाभ नहीं हुआ है। आखिरकार श्रमिकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। श्रमिक पिछले 12 दिनों से आंदोलन कर रहे है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को मोंग्पू इलाके में हिल तृणमूल श्रमिक संगठन की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। सिनकोना के निदेशक कार्यालय के सामने श्रमिकों ने प्रदर्शन किया। श्रमिकों के आंदोलन का स्थानीय व्यवसायी और ड्राइवरों ने समर्थन किया है। उधर, बताया जा रहा है कि कल कोलकाता में विभागीय मंत्री के साथ इस मुद्दे पर बैठक होनी है।
श्रमिकों के मुताबिक सिनकोना बागान के श्रमिकों का 2011 से प्रमोशन नहीं हुआ ह। अधिकारियों को इस मुद्दे पर कई बार सूचित किया गया है लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ है। इसी वजह से पिछले महीने की 28 तारीख से सिनकोना बागान की चार इकाइयों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।
हिल तृणमूल सिनकोना प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन की केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष संतोष खवास ने कहा कि सिनकोना बागान प्रबंधक कई वर्षों से पदोन्नति बंद करके रखा है। हम चाहते हैं कि प्रबंधक श्रमिकों के हित में तुरंत पदोन्नति शुरू करें।
दूसरी ओर, सिनकोना बागान के निदेशक सैमुअल राय ने कहा कि मामले की सूचना राज्य सरकार को दी जा चुकी है। इस मामले की जांच राज्य सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारी कर रहे है।