एसजेडीए ने अगले सोमवार तक विधान मार्केट के अवैध निर्माण को तोड़ने का दिया निर्देश

सिलीगुड़ी, 17 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी विधान मार्केट के अवैध निर्माण को अगले सोमवार तक तोड़ा जायेगा।एसजेडीए ने ऐसे ही निर्देश दिया है। आज अवैध निर्माण को लेकर एसजेडीए ने विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक की।


इस बैठक में एसजेडीए चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन, सिलीगुड़ी महकमाशासक सुमंत सहाय समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में व्यवसासियों के सहमति से अगले सोमवार तक अवैध निर्माण को तोड़ने का फैसला किया गया।

एसजेडीए चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन ने कहा कि यदि सरकारी नियमों का पालन नहीं किया जाता है, तो इसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बैठक के दौरान व्यवसायियों ने एक सप्ताह के भीतर अवैध निर्माण को तोड़ने पर सहमति व्यक्त की।उन्होंने कहा कि यदि अवैध निर्माण को तोड़ा नहीं गया तो प्रशासन द्वारा कानून के अनुसार अवैध निर्माण को तोड़ दिया जायेगा।


विधान मार्केट व्यवसायी समिति के अध्यक्ष चित्तरंजन दास ने कहा हम एसजेडीए के फैसले से सहमत हैं। वे लोग सरकार के आदेशों का पालन करते हुए सोमवार तक अवैध निर्माण को तोड़ देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubahsegel girişbaywin girişmatadorbet girişMARSBAHİSMARSBAHİS GÜNCEL GİRİŞcasibom