साउंड सिस्टम की दुकान में धड़ल्ले से चल रहा कोविड एंटीबॉडी किट बेचने का ‘गोरखधंधा’! जांच में जुटी पुलिस

सिलीगुड़ी, 2 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर में साउंड सिस्टम किराए पर देने वाले एक दुकान में कोविड एंटीबॉडी किट का अवैध कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट घटना की जांच में उतरी है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।


शनिवार को सिलीगुड़ी टाइम्स द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन में यह दिखाया गया था कि 37 नंबर वार्ड स्थित एक साउंड सिस्टम की दुकान के व्यवसायी कोविड टेस्ट किट नामक एंटीबॉडी टेस्ट किट के अवैध धंधे में शामिल है। व्यवसायी ने कहा था कि अगर कोई एंटीबॉडी टेस्ट के लिये ऑर्डर देता है , तो वह इसकी व्यवस्था कर देंगे। उक्त व्यवसायी ने कहा कि अगर कोई100 पीस किट खरीदना चाहते हैं तो 85,000 रुपये देने होगे।

उन्होंने कहा कि इस किट में स्वाब (लार) देने पर जांच हो जायेगी। इधर, खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करने में जुट गयी। शनिवार रात से आशीघर चौकी की पुलिस ने उक्त व्यवसायी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फिलहाल व्यवसायी घर पर नहीं है। वहीं, घटना की खबर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है।


रविवार दोपहर को कुछ स्थानीय लोग आशीघर चौकी में एक ज्ञापन सौंपने के लिए गए थे। लोकनाथ साहा नामक एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि लॉकडाउन के समय से उक्त साउंड सिस्टम की दुकान में सैनिटाइज़र और मास्क बेचा जाता था। लेकिन यहां किट भी बेचा जाता है। पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए और यह किट कहा-कहा बेचा जाता है इसका पता लगाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *