खोरीबाड़ी, 21 जून (नि.सं.)। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की19वीं बटालियन के सभी समवाय और सीमा चौकी में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। एसएसबी की19वीं बटालियन के सेकेंड इन कमांडेट जय प्रकाश, उप कमांडेट नवीन कुमार राय सहित 500 जवानों तथा ग्रामीणों ने योग शिविर में हिस्सा लिया।
सेकेंड इन कमांडेट जय प्रकाश ने कहा कि योग मानव जीवन के लिए वरदान स्वरूप है। योग भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है और बताया की योग से मन शांत रहता है व दिमाग दुरुस्त रहता है, जिससे सकरात्मक विचार प्रवाह होता है।