सिलीगुड़ी, 20 फरवरी(नि.सं)। माध्यमिक परीक्षा देते वक्त कल अस्वस्थ हुई छात्रा नजिमा खातून स्वास्थ है। फ़िलहाल नजिम सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से परीक्षा दे रही। अस्पताल में परीक्षा देने की सभी व्यवस्था की गयी है।
गौरतलब है की, माध्यमिक परीक्षा देते समय परीक्षाकेंद्र में नजिमा खातून अस्वस्थ हो गयी थी। वो सालुगाड़ा हाई स्कूल की छात्रा है। जानकरी के अनुसार, परीक्षा देते वक्त अचानक छात्रा की पेट में दर्द शुरू हुई। जिसके बाद पुलिस की सहयोग से नजिमा को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।