राजगंज, 3 सितंबर (नि सं.)। तालाब में नहाने गए एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना आज राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत हाटखोला लाइन इलाके की है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय लालू लेहेर के रूप में हुई है। वह शिकारपुर ग्राम पंचायत के हाटखोला लाइन इलाके के निवासी थे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज साढ़े ग्यारह बजे उक्त व्यक्ति तालाब में नहाने गये थे। इसके कुछ देर बाद नदी डूब गये। जिसके बाद घटना की सूचना बेलाकोवा चौकी पुलिस को दी गई।
खबर मिलते ही पुलिस और जलपाईगुड़ी सिविक डिफेंस रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जलपाईगुड़ी सिविक डिफेंस रेस्क्यू टीम की मदद से शव को बरामद किया गया। बेलाकोवा चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।